NEWS & EVENTS

Freshers Party 2024


    प्रखर बने मिस्टर फ्रेशर एवं महिमा मिस फ्रेशर

    ऐश्वर्याकॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सामाजिक कार्यकर्ताएवं होटल व्यवसायी विजयलक्ष्मी गलुण्डिया एवं पधारे हुए अतिधियों के द्वारा दीप प्रज्जवलनव सरस्वती वन्दना के साथ हुई। ऐश्वर्या पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ रितु पालीवाल नेबताया कि विद्याथियों द्वारा सोलो डांस, ग्रुप डांस, ड्रामा, फैशन शो की प्रस्तुतियांदी गयी जिसमे विद्याथियों उनका उत्साह देखते बनता था। विधित प्रतियोगिताओं में विजेतारहने पर  प्रखर शाह मिस्टर फ्रेशर तथा महिमाचुंडावत मिस फ्रेशर चुनी गई, मिस्टर ऐश्वर्या का खिताब विशाल राठौर तथा फ़ेबा जेकोबमिस ऐश्वर्या एवं मेहुल सुथार मिस्टर सीनियर तथा निशिका कुमावत मिस सीनियर चुने गए।साथ ही मिस्टर फ्रेशर में रनरअप अभिजीत सेवक तथा मिस फ्रेशर रनरअप रक्षिता जैन रहे,मिस्टर ऐश्वर्या  रनरअप मोनीष तथा मिस ऐश्वर्यामें रनरअप प्रियल जोशी चुने गए। मिस्टर सीनियर रनरअप हर्षवर्धन सिंह राणावत तथा मिससीनियर रनरअप सीमा चौहान रहे।  बेस्ट ड्रेसमेल में हेमन्त पटेल तथा फीमेल में मानसी पेमावत रहे साथ ही बेस्ट परफॉर्मर का खिताबमनय वर्मा के नाम रहा।  ऐश्वर्या टीचर्स ट्रेनिंगकॉलेज की प्राचार्या डॉ राशि माथुर ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी साथ ही छात्रोंका मार्गदर्शन करते हुए विद्यार्थी जीवन में अनुशासन एवं समय प्रबन्धन पर बल देते हुएकहा कि ऐश्वर्या कॉलेज विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं अत्याधुनिक शिक्षण पद्धतिके माध्यम से उनके उज्जवल भविष्य को बनाने हेतु अनवरत रूप से कार्यरत हैं और आगे भीकरता रहेगा। ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य गजाराम सीरवी ने विद्यार्थियोंको संबोधित करते हुए विजेताओं को शुभकामनाएं दी तथा कड़ी मेहनत और प्रतिभा को आधारबना जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।