NEWS & EVENTS

*ऐश्वर्या कॉलेज में विद्यार्थी प्रकोष्ठ सचिवों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ*


    ऐश्वर्याकॉलेज की निदेशक डॉ. रक्षा शर्मा ने बताया कि आज 14 अक्टूबर को ऐश्वर्या कॉलेज में कॉलेज के 25 नव नियुक्तविद्यार्थी प्रकोष्ठ के लिए छात्र शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। वर्धमान ओपनयूनिवर्सिटी (वीएमओयू)कोटा के कुलपतिडॉक्टर के.सी. सोडानी ने शपथ दिलाई और देश के इन भविष्य के नेताओं को अपनाआशीर्वाद दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन में सकारात्मकता बनाए रखने काआग्रह किया। विशिष्ट अतिथि कर्नल धीरेंद्र सिंह थे। कॉलेज के पूर्व छात्रअभिभावकऔर छात्र सभी ने नियुक्त सेल सचिवों की सराहना की। उन्हें प्रमाण पत्र और विशेषबैज प्रदान किये गये। नंदिनी खटीक और आकांक्षा शर्मा इस कार्यक्रम की एंकर थीं।विद्यार्थी प्रकोष्ठ सचिवों के नाम हैं: अंकित वैष्णवअविष्कासेनदिव्या साल्वीहर्षवर्द्धनचौहान, हर्षवर्द्धनसिंह राणावत, हर्षवर्द्धनत्रिवेदीहेमन्त पटेलईशाचौहानजिनल पटेलकोमलभोईलक्की जोशीलवीना मालीमनयवर्मामेहुल सुथारनिशिकाकुमावतराघव देवलराहुललोहाररवि जाटरिद्धि वर्मा, सचिन मालविया, सलोनी माथुर, सनय उपाध्यायसीमाकुँवर चौहानतमन्ना त्रिवेदी, और तन्मय कलाल।