NEWS & EVENTS

खाद्य अपव्यय के प्रति जागरूकता


    खाद्यअपव्यय के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जिम्मेदार खाद्य आदतों को बढ़ावा देने के उद्देश्यसे रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या ने रेडियो एफएम तड़का के साथ मिलकर 06 दिसबंर 2024 को एकशपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में खाद्य अपव्यय को कम करने और स्थायीजीवन शैली को अपनाने के महत्व पर जोर दिया गया। आरजे अर्पित ने सभी प्रतिभागियों को जिम्मेदार खाद्य आदतों को अपनाने और दैनिकजीवन में भोजन के महत्व को समझने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष एवं क्लबप्रशासन निदेशक रोटरेक्टर अंजलि डांगी ने भी सभी को अपने खान.पान के तरीकों पर पुनर्विचारकरने और खाद्य अपव्यय को रोकने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया। इस पहल के माध्यमसे रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या ने समुदाय में खाद्य अपव्यय के प्रति जागरूकता बढ़ाने औरसतत विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।