NEWS & EVENTS

इंटरकॉलेज एथलेटिक्स टूर्नामेंट में ऐश्वर्या कॉलेज उपविजेता


    मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कला महाविद्यालय द्वारा 7 से 9 नवंबर तक आयोजित इंटरकॉलेज एथलेटिक्स टूर्नामेंट में 40 से अधिक कॉलेजों ने भाग लिया। इस प्रतिस्पर्धा में ऐश्वर्या कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। ऐश्वर्या पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉण् रितु पालीवाल ने बताया की ऐश्वर्या कॉलेज के छात्र अरिहंत जाट ने110 मीटर हर्डल रेस में स्वर्ण पदकए पवन चैधरी ने दो स्वर्ण पदक हैमर थ्रो डिस्कस थ्रो में और रजत पदक शॉटपुट में जीता। छात्र किशोर चैधरी ने स्वर्ण पदक शॉटपुट में और दो रजत पदक हैमर थ्रो एवं डिस्कस थ्रो में जीते। छात्र मनीष ने400 मीटर हर्डल रेस में स्वर्ण पदक जीता। छात्रा एंजल कनौजिया ने 400 मीटर में दौड़ में स्वर्ण पदकए 200 मीटर दौड़ में रजत पदकए और डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीता। कॉलेज प्राचार्य डॉण् पालीवाल द्वारा सभी विजेता छात्रों को बधाई दी।