25अक्टूबर 2024 को ऐश्वर्या कॉलेज में रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्याके नए सत्र 2024-25 का अधिष्ठापन एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोहआयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में पीजीडी, रोटेरियन निर्मल सिंघवी, डिस्ट्रिक्टऑफिसर रोटरी रोटेरियन दीपक सुखाड़िया,ज़ोन कोऑर्डिनेटर संगीता मुंदरा, असिस्टेंटगवर्नर, रोटेरीयन मुकेश गुरानी, असिस्टेंट गवर्नर, रोटेरीयन जयेश पारीख,रोटरी क्लब युवा अध्यक्ष, यशवंत कुमावत, रोटरी क्लब अशोका अध्यक्ष, रोटेरीयन गिरीशरजानी, रोटरी क्लब सूर्या अध्यक्ष रोटेरीयन, पूनम अग्रवाल, रोटरी क्लब सूर्या सचिव,रोटेरीयन रोटरी शाहिद हुसैन एवं ऐश्वर्या की क्लब सलाहकार रोटेरियन डॉ. सीमा सिंह उपस्थितरहे। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। रोटेरियन निर्मलसिंघवी का स्वागत ऐश्वर्या पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रितु पालीवाल द्वारा कियागया। रोटेरियन दीपक सुखाड़िया का स्वागत ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य गजारामसिरवी द्वारा किया गया। डिस्ट्रिक्ट ऑफिसररोटरी एवं इंडक्शन ऑफिसर रोटेरियनदीपक सुखाड़िया ने रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के सभी सदस्यों को सदस्यता की शपथ दिलाई।रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के अध्यक्ष, सचिव एवं सभी पदाधिकारीयों को इंस्टॉलेशन ऑफिसर पीजीडी रोटेरियन निर्मल सिंघवीद्वारा शपथ दिलाई गई। अतिथियों द्वारा रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयोंको पद की शपत दिलाई गई। रोटेरियन निर्मल सिंघवी ने सामाजिक सेवा के महत्व पर अपने प्रेरणादायकविचार साझा किए, जबकि रोटेरियन दीपक सुखाड़िया ने छात्रों को सामाजिक कार्यों में सक्रियभागीदारी के लिए प्रेरित किया। रोटेरियन दीपक सुखाड़िया ने अपने संबोधन में कहा कि युवाशक्ति देश का आधार है। अपने जोश और जुनून से देश की सेवा में लगें, और मिलकर एक मजबूत,समृद्ध भारत का निर्माण करें। कार्यक्रम में उदरपुर के विभिन्न क्लबों के अध्यक्षों एवं सचिवों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत कियागया। क्लब सलाहकार डॉ सीमा सिंह ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा किदेश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। आप सभी आने वाले भविष्य के निर्माता हैं, अपने ज्ञान,कौशल और निष्ठा से देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लें। आईपीपी रोटेरियन ऐश्वर्यासिंह ने रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या के पिछले सत्र के कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वकजानकारी दी। रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटरेक्टर शमील शेख ने इसवर्ष अब तक किए गए कार्यों एवं आगामी योजनायों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर परपर्यावरण संरक्षण योजना का भी शुभारंभ किया किया जिसमें आने वाले सत्र में 5000 सेअधिक पर्यावरण बीज पेन का वितरण किया जाएगा। रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या की सचिव रोटरेक्टरअविष्का सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया।