ऐश्वर्याकॉलेज में 21 अक्टूबर 2024 को जस्ट डांस में छात्रों ने नृत्य, नाटक, गायन, मिमिक्रीऔर मनोरंजन से भरपूर प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। पूरे आयोजन में उत्साह औरउमंग की लहर देखने को मिली, जहां प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मकता और प्रतिभा काबेहतरीन प्रदर्शन किया। छात्र सीमा चौहान, नंदिनी खटीक, फेबा, मनय वर्मा, रक्षिताजैन, मानसी पेमा वाट, प्रियंशी व्यास, कुशल नालवाया और लविश सोलंकी सहित कईछात्रों ने पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। नृत्य औरगायन की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया, जबकि नाटक और मिमिक्रीने सभी को हंसी से लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपनीप्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर देना और उन्हें रचनात्मक गतिविधियों मेंसंलग्न करना था। सभी प्रतिभागियों ने न सिर्फ मनोरंजन किया, बल्कि एक प्रेरक माहौलभी बनाया, जिसमें हंसी और खुशी की गूंज सुनाई दी।