NEWS & EVENTS

शेयर बाजार जागरूकता पर सेमिनार


    ऐश्वर्या महाविद्यालय में 15 अक्टूबर 2024को ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत शेयर बाजार जागरूकता पर एक सेमिनारका आयोजन किया गया, जिसे ट्रेड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर द्वारा संचालित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के छात्र कमलेश सेन (BBA प्रथम सेमेस्टर) द्वारा अतिथियोंश्री देवेंद्र चौधरी, सीए अंकित जैन और श्री शाहीन खान के स्वागत से हुई। सेमिनार केमुख्य वक्ता श्री देवेंद्र चौधरी ने निफ्टी की प्रमुख कंपनियों और डिमैटअकाउंट की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही सीए अंकित जैनने शेयर बाजार में निवेश से पूर्व बाजार की गहन जानकारी रखने और निवेश में आवश्यक सावधानियोंपर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसे छात्रासुप्रिया सिंह (BA-B.Ed प्रथम वर्ष) ने प्रस्तुत किया। यह सेमिनार छात्रों के लिए शेयरबाजार के महत्व और निवेश के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ।