NEWS & EVENTS

ऐश्वर्या बालक सम्मान समारोह


    ऐश्वर्या कॉलेज में 15 अक्टूबर 2024 को भारत के मिसाइल मैनऔर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंति एवं विश्व विद्यार्थी दिवस केअवसर पर ऐश्वर्या बालक सम्मान समारोह  काआयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना एवं दीप प्रज्जवन के साथ हुआ।कार्यक्रम के अतिथि रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष अशोक लिंजारा रहे। अतिथि का स्वागतछात्र लवीश सोलंकी एवं लवीना माली द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालय के 100 से अधिक विद्यार्थियों कोप्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अतिथि लिंजारा ने विद्यार्थियोंएवं सभी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा की, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभीविद्यार्थियों के लिए एक आदर्श एवं प्रेरणास्रोत हैं। विद्यार्थी ही आने वाले समयमें देश को तरक्की की ओर ले जा सकते हैं इसलिए सभी को अपने जीवन में महापुरुषों केआदर्शों को अपनाते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। ऐश्वर्या पीजी कॉलेज कीप्राचार्या डॉ. रितु पालीवाल ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनकेउज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या की क्लब ट्रेनरऐश्वर्या सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की आपकी मेहनत और आपकीसोच ही आपकी पहचान बनाते हैं, इसलिए सोच बड़ी रखें और लगातार मेहनत करें। छात्रामहक पालीवाल एवं आरती परमार द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालनछात्र अविक्षा माली एवं गर्वित द्वारा किया गया। छात्रा कुश्मिता चंदेरिया द्वाराधन्यवाद दिया गया।