ऐश्वर्यामहाविद्यालय में दिनांक 8 अक्टूबर2024 को प्रशिक्षण एवं नियुक्ति(Training & Placement)कार्यशाला के तहत् EFT एवंटैपिंग तकनीक पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। श्रीमती अदिति राठौड़ ने बच्चों को टैपिंगतकनीक के तहत विभिन टैपिंग पॉइंट्स की जानकारी दी। EFTऔर टैपिंग तकनीक के माध्यम से हमारी आंतरिक ऊर्जा जाग्रत होती है तथा विभिन मानसिकएवं शारीरिक बीमारियों का इलाज संभव है। इसतकनीक का अविष्कार गैरी क्रेग ने 1991 मेंकिया था। यह तकनीक पारम्परिक एक्सूप्रेसर तकनीक पर आधारित है। कार्यक्रम का कुशल संचालनएम बी ए की छात्रा इंसिया अब्बास द्वारा किया गया। उनके प्रभावी प्रबंधन ने कार्यक्रमकी सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन एम बी ए की छात्रा अलीफियाने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। यह समस्त जानकारी समन्वयक एवं सहायक आचार्य सौरभ सोनी द्वाराप्रदान की गई ।