NEWS & EVENTS

खेजड़ली शहीद दिवस


    ऐश्वर्या कॉलेजमें 11 सितंबर 2024 को खेजड़लीशहीद दिवस के अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियोंने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बिश्नोई समाज के पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर अपने विचारप्रस्तुत किए। यह दिवस, 1730 में बिश्नोई समाज के 363 शहीदों के बलिदान की स्मृति मेंमनाया जाता है, जिन्होंने अपने जीवन की आहुति देकर पेड़ों को कटने से बचाया। इस घटनाने पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है। प्रतियोगितामें राख्शिता जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दूसरे स्थान पर दीक्षा सुथार रहींऔर तीसरे स्थान पर ईशिका सोनी ने स्थान प्राप्त किया। ऐश्वर्या पीजी कॉलेज, ऐश्वर्याइंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड आईटी एवं ऐश्वर्या शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियोंने प्रतियोगिता में भाग लिया।