NEWS & EVENTS

मेडिटेशन वर्कशॉप


    11सितंबर को हार्टफुलनेस संस्था द्वारा मेडिटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रोंके जीवन में योग और ध्यान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। एचआरसीपी मैसुरके अध्यक्ष डॉ. मोहन दास हेगड़े ने मुख्य वक्ता के रूप छात्रों के समग्र कल्याण के लिएयोग और ध्यान को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के महत्व पर चर्चा करके छात्रोंको प्रेरित किया। साथ ही आईआईटी खड़गपुर के पूर्व प्रोफेसर शर्मा प्रो. के.के. ने ध्यानऔर इसकी परिवर्तनकारी शक्ति के बारे में अंतर्दृष्टि साझा करते हुए छात्रों को संबोधितकिया। कार्यक्रम में 120 से अधिक विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रमका संचालन छात्रा निशिका कुमावत ने किया तथा धन्यचाद ज्ञापन प्रियांशी व्यास द्वारादिया गया। ऐश्वर्या पीजी कॉलेज, ऐश्वर्या इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड आईटी ऐश्वर्याशिक्षण प्रशिक्षण संस्थान एवं ऐश्वर्या फार्मेसी कॉलेज के विद्यार्थियों ने कार्यशाला मेंभाग लिया।