ऐश्वर्या कॉलेज में दिनांक 27 अगस्त 2024 को जॉय एण्ड ब्लिस लाइफएनेर्जी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियोंमें शिक्षा एवं कौशल का विकास एवं बेहतर भविष्य का निर्माण कर राष्ट्र हित में अपना सहयोग देना रहा। कार्यशाला में कुशलप्रशिक्षक पूनम मेहता व्यास ने व्यक्तित्व विकास एवं खुशहाल जीवन यापन पर व्याख्यानदिया। इस अवसर पर पूनम मेहता व्यास के प्रेरणादायकशब्दों एवं अपने दिन प्रतिदिन की प्रक्रिया में आनद, उल्लास एवं अपने निजी कार्योंके साथ बेहतरीन सामंजस्य बनाते हुए कैसे जीवन यापन किया जाए एवं श्रेष्ठ व्यक्तित्वका निर्माण कैसे किया जाए इसके तहत विद्यार्थियों को प्रेरित किया एवम छात्रों को मंचके माध्यम से यह संदेश भी दिया गया की जीवन का संबंध खुशहाली एवं संतुष्टि से हैं,छात्रों को देश के बेहतर भविष्य के निर्माण में अपनी भूमिकाओं को निभाने के लिए प्रोत्साहितकिया गया। ऐश्वर्यापीजी कॉलेज, ऐश्वर्या इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड आईटी एवं ऐश्वर्या शिक्षण प्रशिक्षणसंस्थान के विद्यार्थियों ने कार्यशालामेंभाग लिया।