ऐश्वर्या कॉलेज में 14 अगस्त, 2024 को नशा मुक्ति अभियान केअंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पहले स्थानपर एमसीए के खुश सोनी, दुसरे स्थान पर माया गमेती बीएड प्रथम वर्ष तथा तीसरे स्थानपर बलदेवराम देवासी बीएड प्रथम वर्ष रहे। छात्र बलदेव ने अपने संभाषण में बताया कीनशे से व्यक्ति का जीवन एवं भविष्य खराब हो जाता है। व्यक्ति की उसके परिवार,कार्यालय, बच्चों तथा समाज के प्रति भूमिका समाप्त हो जाती है। ऐश्वर्यापीजी कॉलेज, ऐश्वर्या इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड आईटी एवं ऐश्वर्या शिक्षण प्रशिक्षणसंस्थान के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतियागिता मेंभाग लिया साथ ही सभी विद्यार्थियों ने देश को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता केअनुसार हर सम्भव प्रयास करने की शपथ ली। छात्रा रितिका माली द्वारा नशा मुक्ति परगीत की प्रस्तुति दी गई। ऐश्वर्या पीजी कॉलेज के अंकित डांगी, ऐश्वर्याइंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड आईटी के खुश सोनी एवं ऐश्वर्या शिक्षण प्रशिक्षणसंस्थान के छात्रा रक्षिता जैन ने भी संभाषण प्रस्तुत किए।