NEWS & EVENTS

व्यक्तित्व विकास पर कार्यशाला


    ऐश्वर्यास्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 12 अगस्त 2024 से प्रशिक्षण और नियुक्ति विभागके अंतर्गत व्यक्तित्व विकासपर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अपेक्क्षा सिंह, प्लान इंडिया ने सत्रका संचालन किया और छात्रों को व्यावसायिक जीवन में प्रभावी संचार और आत्म प्रस्तुतिके तरीकों पर मार्गदर्शन दिया।  ऐश्वर्या स्नातकोत्तरमहाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ऋतु पालीवाल, ऐश्वर्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कीप्राचार्य डॉ राशी माथुर और ऐश्वर्या इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड आईटी की प्राचार्यडॉ निधि व्यास के कुशल नेतृत्व में किया गया। महाविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों नेउत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने भविष्य को संवारने के लिए ज्ञान और मार्गदर्शन प्राप्तकिया। कार्यक्रम का संचालन मानसी पेमावत ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन भार्गव वैष्णवद्वारा दिया गया।