ऐश्वर्या कॉलेज में 9 अगस्त 2024 को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्ड मेंकिग प्रतियोगिताका आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के कार्ड बनाएं एवं आदिवासीसंस्कृति की झांकियां प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मितांशी पालीवाल, द्वितीय स्थान पर रक्षा जैन तथातृतीय स्थान पर अक्सा बानो रहे। मितांशी पालीवाल ने बताया की यह दिवस आदिवासी आबादीके अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त कोमनाया जाता है। अंकित डांगी ने भी अपने विचार प्रस्तुत कए। इसी दिन, राष्ट्रीय पुस्तक प्रेमी दिवस के अवसर पर विद्यार्थियोंने उन प्रेरणादायक पुस्तकों के बारे में चर्चा की, जिन्होंने उनके जीवन पर गहरा प्रभावडाला। ऐश्वर्या पीजी कॉलेज, ऐश्वर्या इंस्टिट्यूटऑफ मैनेजमेंट एंड आईटी एवं ऐश्वर्या शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों नेप्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लिया।