NEWS & EVENTS

नए विद्यार्थियों के लिए अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित


    1अगस्त 2024 से 6 अगस्त 2024 तक ऐश्वर्या पीजी कॉलेज, ऐश्वर्या इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंटएंड आईटी, एवं ऐश्वर्या शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में नए विद्यार्थियों के लिए अभिनंदनकार्यक्रम आयोजित किया गया। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में बीए, बीए-बीएड, बीएससी-बीएड,डीएलएड, एवं अन्य संकायों के नवागंतुक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रथम दिनवरिष्ठ छात्रों ने नवागंतुकों का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. रितुपालीवाल और डॉ. राशि माथुर ने कॉलेज में संचालित पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।इसके अलावा, विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने शैक्षणिक, सहशैक्षणिक गतिविधियों, परीक्षाप्रणाली, खेल, अनुसंधान, फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) और कॉन्फ्रेंस से संबंधितजानकारी प्रदान की। पांच दिवसीय कार्यक्रम में वरिष्ठ छात्रों मनय वर्मा, जिनल जैन,मीनाक्षी राव, तन्मय कलाल, और प्रियल जैन ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम सेआयोजन को और अधिक रोचक बनाया। कार्यक्रम का संचालन प्रांजल मोगरा द्वारा किया गया,और समापन पर कनिष्का ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम नवागंतुक विद्यार्थियोंके लिए प्रेरणादायक और संस्थान के शैक्षणिक व सांस्कृतिक वातावरण को समझने का एक सशक्तमाध्यम बना।