MEDIA

ऐश्वर्या कॉलेज एवं रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर एक एक्सपर्ट टॉक का आयोजन


    ऐश्वर्याकॉलेज एवं रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकतादिवस पर एक एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता पारस हॉस्पिटलके वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉण् सुभब्रत दास रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ गणपति एवं सरस्वतिवंदना के साथ हुआ। मुख्य वक्ता डॉ. दास ने अपने व्याख्यान में कैंसर जागरूकता और विशेषरूप से स्तन कैंसर होने के कारण एवं बचाव पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बतायाकि समय पर जाँच और जागरूकता ही कैंसर से बचाव का मुख्य उपाय है साथ ही डॉ दास ने विद्यार्थियोंद्वारा कैंसर से जुड़े विभिन्न प्रश्नों पर चर्चा करी। डॉण् गजाराम सिरवीए प्राचार्यएऐश्वर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसीए ने  बताया कि नियमितव्यायाम और संतुलित आहार  हमारे शारीरिक औरमानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं। साथ ही छात्रों को प्रेरित किया कि वे अपने स्वास्थ्यके प्रति सचेत रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के अध्यक्षरोटरेक्टर शमील शेख ने बताया कि स्वस्थ जीवनशैली को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।उन्होंने कहा कि स्वस्थ आदतें न केवल बीमारियों से बचाव करती हैंए बल्कि हमें अधिकऊर्जावान और खुशहाल बनाती हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रिया कंसारा एवं धन्यवाद ज्ञापनरोटरेक्टर खुशी पारीक द्वारा दिया गया।