MEDIA

ऐश्वर्या कॉलेज में शिक्षकों का सम्मान


    ऐश्वर्याकॉलेज में 14 सितबंर 2024 को  हिन्दी दिवसके अवसर पर ऐश्वर्या  प्रोत्साहन  अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम काशुभारंभ गणपति वंदना एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। समारोह मेंविभिन्न विद्यालयों के कुल 50 से अधिक शिक्षकों का सम्मान दिया गया। स्वागत संभाषणडॉ निधि व्यास, प्राचार्या ऐश्वर्या मैनेजमेंट एंड आईटी कॉलेज द्वारा किया गया।

    कार्यक्रममें अतिथि के रुप में डॉ शिव सिंह सारंगदेवोत, कुलपति जनार्दन राय नागरविश्वविद्यालय और निर्मल सिंघवी, पूर्व डीजी रोटरी एवं चार्टेड अकाउंटेट रहे।छात्रा दिक्षा सुथार एवं कनिष्का पाटवा द्वारा अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्हप्रदान कर किया गया। समारोह में छात्र कमलेश सेन द्वारा “शिक्षक  राष्ट्रनिर्माण के शिल्पकार” विषय पर संभाषण प्रस्तुत किया।

    छात्राहिमांशी प्रजापत एवं सेजल गायरी द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।छात्र भार्गव वैष्णव द्वारा प्रस्तुत कविता ने शिक्षकों के प्रति सम्मान औरकृतज्ञता की भावनाओं को जीवंत कर दिया। उनकी मार्मिक अभिव्यक्ति ने श्रोताओं केहृदय को छू लिया।

    माननीय अतिथि डॉ शिव सिंहसारंगदेवोत ने सभी सम्मानित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक शिक्षकका धैर्य, उत्साह और परिश्रम ही छात्र के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाता है। आजके युग में शिक्षक की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। शिक्षक का योगदान समाजऔर देश के भविष्य को उज्जवल बनाता है। छात्रा सेजल गायरी, हर्षिता राव, जियापंचोली एवं पूजा झाला द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर परअतिथि डॉ चैधरी ने विद्यार्थियों से कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा होने के साथहमारी संस्कृति, पहचान और आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने सम्मानित शिक्षकों कोसंबोधित करते हुए कहा कि भाषा के विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका है, और हमेंहिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। इस अवसर पर नोबलइंटरनेशनल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, द स्टेनवर्ड सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, टॉयलेंड सीनियरसेकेण्डरी स्कूल, महात्मा गाँधी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धानमंडी, द स्टडीसीनियर सेकेण्डरी स्कूल, गुरु नानक स्कूल सीनियर सेकेण्डरी, राजकीय बालिका उच्चमाध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4, फतह सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, राजकीय बालिका उच्चमाध्यमिक विद्यालय, भूपालपुरा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अंबामाता एवंअन्य विद्यालयों के 50 से अधिक शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालनछात्र निखिल लोहार तथा खुशी सैयद तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रा खुशी पारीक द्वारादिया गया।

    डॉ ऋतुपालीवाल, प्राचार्या ऐश्वर्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डॉ राशि माथुर, प्राचार्याऐश्वर्या शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान एवं डॉ गजाराम सिरवी प्राचार्य ऐश्वर्याफार्मेसी कॉलेज कार्यक्रम में उपस्थित रहे।