ऐश्वर्या कॉलेज में29 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसरपर ऐश्वर्या स्पोर्ट्स अवार्ड समारोह का आयोजनकिया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में आईपीडीजी रोटरी डॉ निर्मल कुणावत और असिस्टेंट डायरेक्टर फिलिकलएजुकेशन मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय डॉ हेमराजचौधरी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति वंदनाएवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में उदयपुर के विभिन्नक्षेत्रों में उनकी उपलब्धियोंके लिए सम्मानित किया गया। छात्रानिशा एवं कनिष्का पाटवा द्वारा अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।समारोह में छात्रा कृष्णा माली द्वारा मेजर ध्यानचंद के जीवन से संबंधित प्रेरणादायींप्रसंगों पर संभाषण प्रस्तुत किया। रक्षा जैन ने खेलों के महत्व पर प्रभावशाली भाषणदिया, जिसमें खेलों के शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक तंदुरुस्ती और टीम वर्क के लाभोंको उजागर किया गया। समारोह में जिले, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृष्टप्रदर्शन करने वाले 120 से अधिक विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथि कुणावत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहाकी खेल केवल एक गतिविधि नहीं बल्कि समर्पण और मेहनत का प्रतीक है। सपने बड़े देखो औरउन्हें सच करने के लिए खेलों में अपना सर्वस्व अर्पित करो। मेहनत का कोई विकल्प नहींहोता। छात्रा सेजल गायरी, हर्षिता राव, जिया पंचोली एवं पूजा झाला द्वारा सांस्कृतिकनृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर अतिथि डॉ चौधरी ने विद्यार्थियोंसे कहा की इस प्रकार के सम्मान समारोह के आयोजन से विद्यार्थियों का खेलों के प्रतिउत्साह और बढ़ता है। जो विद्यार्थी अपने लक्ष्य की और पूर्ण समर्पण एवं लगन के साथ आगेबढ़ता है वो सफलता अवश्य प्राप्त करता है। इस अवसर पर द स्टडी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल,ए वन स्कूल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, फतह सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, गुरु नानक स्कूल,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आयड़,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर4, शिशु भारती सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, राजकीयबालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, भूपालपुरा एवं अन्य विद्यालयों के 120 से अधिक विद्यार्थियोंका सम्मान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों को उनके खेलक्षेत्रों में योगदान के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालनछात्र मेहुल सुथार एवंनिशिका कुमावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन छात्रा कनिष्का पाटवा द्वारा दिया गया। इसअवसर पर डॉ ऋतु पालीवाल, प्राचार्याऐश्वर्या पीजी कॉलेज ने सभी सम्मानितविद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा की आपकी मेहनत और लगन ही आपकी असलीशक्ति हैं। हमेशा स्वयं पर विश्वास रखते हुए जीवन में आगे बढ़े। कार्यक्रम में डॉ गजाराम सिरवी, प्राचार्य ऐश्वर्या फार्मेसीकॉलेज, डॉ निधि व्यास, प्राचार्या ऐश्वर्या इंस्टिट्यूट ऑफ मेनेजमेंटएण्ड आईटी एवं सभी व्याख्याता व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियोंके अल्पाहार के साथ हुआ।