विश्व फार्मासिस्ट दिवस एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंतिके अवसर पर बुधवार को ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी और रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में डॉ. आलोकभार्गव, एसोसिएट प्रोफेसर, फार्मा विभाग बी.एन. कॉलेज रहे। अतिथि डॉ. भार्गव ने अपनेसंभाषण में कहा की फार्मासिस्ट समाज की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का एक महत्वपूर्णहिस्सा हैं, जो न केवल दवाओं का सही उपयोग सुनिश्चित करते हैं, बल्कि लोगों के जीवनको बेहतर बनाने में भी योगदान देते हैं। ऐश्वर्या कॉलेज फार्मेसी के प्राचार्य डॉ.गजाराम सिरवी ने कहा की विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर हम उन सभी फार्मासिस्टों का सम्मानकरते हैं, जो स्वास्थ्य सेवा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इस दिन हम उनकेसमर्पण, ज्ञान और सेवाओं के प्रति आभार प्रकट करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे निरंतरसमाज की भलाई के लिए इसी तरह कार्य करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने बताया की रक्तदानमानवता की सबसे बड़ी सेवा है। रोटरेक्ट क्लब क्लब ऑफ ऐश्वर्या के अध्यक्ष रोटरेक्टरशमील शेख ने बताया की हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए, यह ऐसादान है जो किसी व्यक्ति के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमें समाजमें रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस महानकार्य में भागीदारी के लिए प्रेरित करना चाहिए। रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या की ट्रेनर ऐश्वर्यासिंह ने बताया की रक्तदान जीवनदान है। एक छोटी सी पहल किसी के लिए नई जिंदगी का आधारबन सकती है। रक्तदान करने से हम जरुरतमंदोकी मदद करने के साथ साथ समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देते हैं। रोटरेक्ट क्लब क्लबऑफ ऐश्वर्या की सचिव अविक्षा सेन ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस शिविरमें ऐश्वर्या फार्मेसी कॉलेज के छात्रों, रोटरेक्ट क्लब के सदस्यों और स्थानीय नागरिकोंने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर का उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देने के साथ ही युवाओंमें सामाजिक सेवा की भावना को जागृत करना रहा।