अंतर्राष्ट्रीय ओवरडोज दिवस पर वार्ता का आयोजन
ऐश्वर्या पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में 31 अगस्त 2024 को अंतर्राष्ट्रीय
ओवरडोज दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत
गणपति वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। फार्मेसी विभाग के
श्री अजीत सिंह ने ओवरडोज की समस्याओं के बारे में विस्तार से
जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ओवरडोज एक गंभीर समस्या है,
जो अक्सर गलत दवा के उपयोग, अत्यधिक मात्रा में दवा लेने या
मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के कारण होती है। उन्होंने ओवरडोज
से बचाव के उपाय और सही दवा के उपयोग के महत्व पर
विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने सभी छात्रों को कार्यक्रम के
उद्देश्य और महत्व से अवगत कराया और बताया की इस तरह के
कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा कनीष्का पाटवा ने किया तथा धन्यवाद
ज्ञापन कृष्णा तेली द्वारा दिया गया। प्राचार्या डॉ. ऋतु पालीवाल,
डॉ. निधि व्यास, डॉ. राशि माथुर एवं डॉ. गजाराम सिरवी कार्यक्रम
में उपस्थित रहे।