NEWS & EVENTS

रोटरेक्ट सदस्यों के बीच फ्लैग एक्सचेंज


    रोटरेक्ट सदस्यों के बीच फ्लैग एक्सचेंज
    रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के अध्यक्ष रोटरेक्टर शमील शेख और रोटरेक्ट क्लब ऑफ नर्मदा नगरी भडूच के
    रोटरेक्टर जैमिन व्यास के मध्य रोटरी फ्लैग का एक्सचेंज किया गया। इस अवसर पर रोटरेक्टर जैमिन
    व्यास ने रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के नियमानुसार कार्य करने के प्रशंसा की। और भविष्य में रोटरी इंटर
    स्टेट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के सदस्यों को रोटरेक्ट क्लब ऑफ नर्मदा नगरी
    भडूच आने का न्यौता दिया। रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या की पूर्व अध्यक्ष ऐश्वर्या सिंह ने बताया की इस
    रोटरी फ्लैग एक्सचेंज करने का उद्देश्य रोटरी सदस्यों के बीच आपसी मैलजोल, सामाजिक सेवाओं में नए
    विचार, योजनाओं एवं उपलब्धियों के विषय में चर्चा करना था। दोनों क्लब के सदस्यों ने सामाजिक कार्यो
    का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया। इस अवसर पर रोटरेक्ट क्लब ऑफ नर्मदा नगरी भडूच से रोटरेक्टर
    प्रियंका व्यास एवं अन्य रोटरेक्ट सदस्य उपस्थित रहे।