NEWS & EVENTS

मोटिवेशन स्पीच का आयोजन


    मोटिवेशन स्पीच का आयोजन
    ऐश्वर्या कॉलेज में रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या द्वारा मोटिवेशनल स्पीच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का
    शुभारंभ गणपति वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में अतिथि डॉ. दुष्यंत चौधरी, रोटरी डिस्ट्रीक्ट गवर्नर
    3070 जम्मू कश्मीर रहे। अतिथि स्वागत दर्शिता जैन एवं अंजलि डांगी द्वारा तिलक लगाकर एवं स्मृति चिन्ह
    प्रदान करके किया गया। अतिथि चौधरी ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया की जीवन में हमें
    अनुशासन एवं कठोर परिश्रम करते हुए आगे बढ़ना चाहिए साथ ही उन्होंने रोटरी सेवा कार्यक्रमों के बारे में
    जानकारी देते हुए राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रेरित किया तथा जीवन में सफलता के मार्ग पर प्रशस्त होने के लिए
    गुरुजनों एवं माता-पिता का सानिध्य एवं मार्गदर्शन का होना आवश्यक बताया। रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के
    अध्यक्ष श्री शमील शेख ने अतिथि एवं सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अदिती
    साहु द्वारा किया गया। इस अवसर पर वर्षिका जाटिया, प्रखर, राकेश नाइर, सुमित्रा गायरी, खुशी पारिक, प्रियांशी व्यास एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।