Aishwarya College of Education Sansthan, Udaipur | Best College of Udaipur
Whatsapp +919001999452
APPLY NOW 2023
 
 

एक्सपर्ट टॉक

एक्सपर्ट टॉक

ऐश्वर्या कॉलेज में सोमवार को एक्सपर्ट टॉक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. पंकज रावल, असोसिएट प्रोफेसर, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्बड रहे। एक्सपर्ट टॉक का मुख्य विषय स्कॉप ऑन जीआईएस एंड रीमोट सेंसिंग रहा। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणपति वंदना के साथ हुआ। मुख्य वक्ता रावल ने बताया की इस क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं साथ ही उन्होंने बताया की रिमोट सेंसिंग दूर-दूर दूरस्थ, स्थानों पर रिकॉर्डिंग, अवलोकन, समझ संवेदन, वस्तुओं या घटनाओं की गतिविधियों को संदर्भित करता है। रिमोट सेंसिंग में सेंसर वस्तुओं या घटनाओं के साथ सीधे संपर्क में नहीं होता है। जानकारी को एक हस्तक्षेप के माध्यम से वस्तुओं, घटनाओं से सेंसर तक यात्रा करने के लिए एक भौतिक वाहक की आवश्यकता होती है। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन छात्र रजत व्यास एवं छात्रा हिमांशी श्रीमाली ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रणिका खमेसरा द्वारा दिया गया।