NEWS & EVENTS

ऐश्वर्या कॉलेज में “टैलेंट हंट” कार्यक्रम का शुभारंभ - रचनात्मकता, ऊर्जा और उत्साह से महका परिसर


     ऐश्वर्या कॉलेज उदयपुर में  6 दिवसीय “टैलेंट हंट” कार्यक्रम का भव्य उद्घाटनहुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल धीरेंद्र सिंह रहे। जिन्होंने दीप प्रज्वलन करप्रतिभा महोत्सव की शुरुआत की। अतिथि  सिंहने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों में असीम प्रतिभा और ऊर्जा छिपी होतीहै, जिसे ऐसे आयोजनों के माध्यम से सही दिशा मिलती है। उन्होंने कहा, टैलेंट केवल किताबोंतक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे व्यवहार, रचनात्मकता और आत्मविश्वास में झलकता है।हमें हर अवसर को सीखने और खुद को बेहतर बनाने के रूप में अपनाना चाहिए। उन्होंने छात्रोंको टीम भावना, अनुशासन और समर्पण के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। प्राचार्यडॉ. सुरेश भट्ट ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपनी छिपी प्रतिभाओं को प्रदर्शितकरने का उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है और यह आत्मविश्वास तथा नेतृत्व गुणों को विकसितकरने में सहायक है। इस कार्यक्रम में हर्षिल और विभव द्वारा प्रस्तुत मधुर गीत ने पूरेवातावरण को सुरों से सराबोर कर दिया। पूरे सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट गूँज उठी।कॉलेज की छात्रा दिव्या लक्ष्मी जैन द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रमप्रभारी शमील शेख ने टेलेंट हंट में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारीदी। 11 अक्टूबर को आयोजित प्रतियोगिताओं में रंगोली, मेंहदी, बेस्ट फ्रॉम वेस्ट, डेज़र्ट/स्वीटडिश, फायरलेस फूड मेकिंग, सलाद मेकिंग, कैलीग्राफी, कार्ड मेकिंग, जी.के. क्विज, हेयरस्टाइलिंग, कैरम, चेस, म्यूज़िकल चेयर, अंताक्षरी, निबंध लेखन, ड्राई फ्लावर और फ्रेशफ्लावर अरेंजमेंट, पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग और स्पेल बी जैसी प्रतियोगिताएँ सम्मिलितरहीं।

    12 अक्टूबरको कॉलेज परिसर में खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें सांप सीढ़ी लाइव,खो-खो, टेबल टेनिस, हर्डल रेस, रिले हर्डल रेस, सैक रेस, जलेबी रेस, स्पून रेस, कबड्डी,क्रिकेट, बैडमिंटन और थ्री लेग रेस जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएगी। 14 अक्टूबरको सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिनमें डिबेट,एक्सटेम्पोर, ओपन गेम्स (मुहावरे- पहेली), फैंसी ड्रेस, सिंगिंग, ड्रामा, पोएट्री,डांसिंग, स्लोगन राइटिंग, फोटोग्राफी, शॉर्ट स्क्रिप्ट ऑन योर ओन कॉलेज, रील मेकिंग,लोगो मेकिंग, डांस बैले, फनी फेस फोटो, ग्रुप माइम, इंस्ट्रूमेंट प्लेइंग, मिमिक्री,मोनोएक्टिंग, पोएम रेसाइटिंग, प्रेजेंटेशन, स्किट ऑन साइंस सब्जेक्ट, शॉर्ट मॉरल स्टोरीज़और स्टैंड-अप कॉमेडी जैसी गतिविधियाँ होंगी। टैलेंट हंट कार्यक्रम श्रृंखला का समापन16 अक्टूबर  को आयोजित होने वाली फ्रेशर्स पार्टीके साथ किया जाएगा, जिसमें नवप्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत मनोरंजक प्रस्तुतियोंऔर पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा ।मंच संचालन श्रुति ने किया तथा मेघना विजयवर्गीय ने आभार व्यक्त किया।