NEWS & EVENTS

ऐश्वर्या कॉलेज, उदयपुर में सिविल डिफेंस टीम द्वारा डिजास्टर मैनेजमेंट पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


     

    ऐश्वर्याकॉलेज में जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय, उदयपुर के सहयोग से एक दिवसीय डिजास्टर मैनेजमेंटप्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिविल डिफेंस के प्रशिक्षकरवि शर्मा और उनकी टीम द्वारा कॉलेज के विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्णजानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को  सैद्धांतिक ज्ञान दिया गया, साथ ही उन्हें प्रशिक्षणभी करवाया गया। टीम के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने  आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा देना, आगसे बचाव, घायल व्यक्ति को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना, तथा अन्य बचाव तकनीकों का अभ्यासकिया। सिविल डिफेंस टीम ने यह भी बताया कि यदि कोई आपदा जैसे भूकंप, बाढ़ या अग्निकांडआ जाएं तो व्यक्ति कैसे स्वयं सुरक्षित रह सकता है और दूसरों की मदद कर सकता है। छात्रोंको समूह में कार्य करने, सहयोग और त्वरित निर्णय लेने के महत्व को भी समझाया गया। कॉलेजप्राचार्या डॉ ऋतु पालीवाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनयुवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की क्षमता विकसितकरते हैं। कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और व्यवहारिक अनुभव प्राप्तकिया।