ऐश्वर्या कॉलेज में रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या द्वारा स्टूडेंट ट्यून इन कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में कल्पना वर्मा, भाविका जोशी, पूनम देवड़ा, सुरेशकुमार और अन्य छात्र-छात्राओं ने ऑन मिनट गेम्स में बढ़ चढ़कर भाग लिया । ऐश्वर्या कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रितु पालीवाल ने कहा कि हंसी, तालियों और आत्मीयता से भरे इसआयोजन ने पूरे वातावरण को उत्सवमय कर दिया और इसे एक यादगार कार्यक्रम बना दिया। इसकार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में उत्साह और उमंग भरना तथा पढ़ाई के तनाव से थोड़ी राहत देना और आनंद प्रदान करना, छात्रों के बीच आपसी समन्वय, सहयोग, और संप्रेषण कौशल को विकसित करना है।रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के अध्यक्ष रोटरेक्टर शमील शेख ने बतायाकि इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को एक-दूसरे के साथ संवाद करने, टीम वर्कको समझने और पारस्परिक विश्वास को बढ़ाने का अवसर मिलता है। साथ ही ये गेम्स एक सकारात्मक,समावेशी और उत्साही शैक्षणिक वातावरण बनाने में सहायक होते हैं। ऐसे खेल विद्यार्थियोंके बीच मित्रता और सौहार्द्र बढ़ाते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता मेंभी सुधार लाते हैं। कार्यक्रम का संचालन कल्पना वर्मा और भाविका जोशी ने किया।