NEWS & EVENTS

ऐश्वर्या कॉलेज में "सशक्त नवाचार और स्थिरता: एक बहु-विषयक दृष्टिकोण" पर 14वां राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न


    ऐश्वर्याकॉलेज में 22 और 23 नवंबर 2024 को "सशक्त नवाचार और स्थिरता: एक बहु-विषयक दृष्टिकोण"पर दो दिवसीय 14वें राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षताप्राचार्या डॉ. रितु पालीवाल, डॉ. राशी माथुर और श्री गजराम सिरीवी ने की।

    अतिथिऔर वक्ता के रूप में होटल मेनेजमेंट मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के
    कोर्स डायरेक्टर प्रो हनुमान प्रसाद एवं एममीयुएटी की प्रोफेसर डॉ. गायत्री तिवारीके द्वारा कॉन्फ़रेंस का शुभारंभ किया गया। । उन्होंने नवाचार और स्थिरता को बढ़ावादेने के विभिन्न पहलुओं और उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए।प्राचार्यगण ने अतिथियों का स्वागत स्मृतिचिह्न भेंट कर किया। सम्मेलन में विभिन्नट्रैक्स के तहत प्रतिष्ठित वक्ताओं में डॉ. देवेन्द्र सिंह देवड़ा एवं डॉ. जेपी राठौरने व्याख्यान में विषय से संबंधित विभिन्न पहलुओं को साझा किया। वक्ताओं ने प्रतिभागियोंको अपनी गहन जानकारी और अनुभव से प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान शोधकर्ताओं और छात्रोंने विभिन्न ट्रैक्स में अपने शोध पत्र और पोस्टर प्रस्तुत किए। इस सम्मेलन ने नवाचारऔर स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित संवाद और सहयोगात्मक प्रयास को प्रोत्साहितकिया। कार्यक्रम की कॉन्फ्रेंस सेक्रेटरी डॉ. पारुल माथुर ने सफल आयोजन में योगदानदेने वाले सभी व्यक्तियों और संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।