रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या द्वारा ऐश्वर्या कॉलेज में जस्ट डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमेंविद्यार्थियों ने राजस्थानी थीम पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत दीप प्रज्ज्वलन केसाथ की हुई। कार्यक्रम में एकल एवं समूह नृत्य की श्रेणियों में प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। समूह नृत्य में प्रियाकंसारा, खुशी पारीक व ग्रुप ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतिमें नृत्य के साथ-साथ भावों की सुंदर अभिव्यक्ति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। विद्यार्थियोंने नृत्य में तालमेल और उत्साह से सभी को प्रभावितकिया। ऐश्वर्या पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ.ऋतु पालीवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी परंपराऔर संस्कृति को सहेजते हैं और साथ ही छात्रों में छिपी प्रतिभाओं को भी सामने लातेहैं। रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष शमील शेख ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा नृत्यएक कला होने के साथ साथ आत्म अभिव्यक्ति कासबसे सुंदर माध्यम है। कार्यक्रम का संचालनकोमल भोई तथा फेबा जैकब ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन लविना माली द्वारा दियागया।