NEWS & EVENTS

नौसेना दिवस


    ऐश्वर्याकॉलेज 04 दिसबंर 2024 कोमें नौसेना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर मेकिंगप्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। छात्रों ने भारतीय नौसेनाके गौरवशाली इतिहास और देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाको दर्शाते हुए आकर्षक पोस्टर बनाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रूप कुंवर नेविजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रथम स्थान भावना पालीवाल, द्वितीय स्थान राहुलमीणा, तृतीय स्थान कृष्णा कुंवर भाटी, चतुर्थ स्थान मदन लाल, तथा पंचम स्थान जगदीशप्रजापत ने प्राप्त किया। श्रीमती कुंवर ने विजेताओं को हार्दिक बधाई दी और कॉलेज द्वाराइस तरह के राष्ट्रप्रेम को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों के आयोजन की सराहना की। ऐश्वर्याशिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय और ऐश्वर्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने भीइस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्य डॉण् रितु पालीवाल ने सभी विजेताओंको बधाई दी।