7 अगस्त 2024 को ऐश्वर्या कॉलेज में राष्ट्रीय हथकरघा दिवसभी मनाया गया। इस अवसर पर छात्रा रक्षिता जैन ने बताया कि यह दिवस 7 अगस्त 1905 कोशुरू हुए स्वदेशी आंदोलन की स्मृति में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य स्वदेशी उद्योगों,विशेषकर हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में आलेख लेखन प्रतियोगिताका आयोजन किया गया, जिसमें रक्षिता जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सुमित्रा गायरीद्वितीय स्थान पर रहीं, और लवली जोशी ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्या डॉ. ऋतुपालीवाल ने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा और उन्हें शुभकामनाएंदीं।