ऐश्वर्याकॉलेज में 'ऐश्वर्या अवॉर्ड – फिट किड योगी 2025' कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजनकिया गया। जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयोंसे आए 100 से अधिक विद्यार्थियोंको उनके उत्कृष्ट योग प्रदर्शन के लिए सम्मानितकिया गया। इस कार्यक्रम काउद्देश्य बच्चों को योग औरएक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरितकरना रहा। समारोह का शुभारंभ अतिथि, प्रोफेसर पेसिफिक कॉलेजडॉ. वत्सला सिंह और साइकोलॉजिस्टअक्षरा दामले ने दीप प्रज्वलितकर किया। कार्यक्रम प्रभारी शमील शेख ने बताया किइस अवसर पर विद्यार्थियों कोउनके योग कौशल के लिए प्रमाणपत्र और उपहार प्रदानकिए गए। विद्यार्थियों ने विभिन्न योगआसनों का शानदार प्रदर्शनकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।प्राचार्य डॉ. रेखा शर्मा ने योग साधनाके महत्व पर प्रकाश डालतेहुए कहा कि योग बच्चोंके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्यको मजबूत बनाता है। उन्होंने आगे कहा कि यह जीवनमें अनुशासन, एकाग्रता और सकारात्मक सोचविकसित करने में सहायक है। डॉ. रक्षा शर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत स्मृतिचिन्ह भेंट करके किया गया। इसअवसर पर अतिथि डॉ.सिंह ने कहा किआयुर्वेद और योग एक-दूसरे के पूरक हैं।जहाँ आयुर्वेद शरीर को स्वस्थ रखताहै, वहीं योग मन को शांतिदेता है और रोगोंसे लड़ने की शक्ति प्रदानकरता है।इस अवसर पर अतिथि दामलेने कहा कि योगके आसन, प्राणायाम और ध्यान सेमस्तिष्क में सकारात्मक बदलाव आते हैं, जिससे एकाग्रता और स्मृति मेंसुधार होता है। समारोह का संचालन कॉलेजके विद्यार्थियों द्वारा किया गया । कार्यक्रम केअंत में डॉ. हीना श्रीमाली ने सभी अतिथियों,शिक्षकों और विद्यार्थियों काधन्यवाद ज्ञापन किया। यह आयोजन बच्चोंमें योग के प्रति रुचिबढ़ाने और उन्हें स्वस्थजीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरितकरने की दिशा मेंएक सराहनीय कदम रहा।