NEWS & EVENTS

ऐश्वर्या कॉलेज की मेजबानी में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस टूर्नामेंट एवं शतरंज टूर्नामेंट (महिला व पुरुष) प्रारंभ हुआ।


    ऐश्वर्या कॉलेज की मेजबानी में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस टूर्नामेंट एवं शतरंज टूर्नामेंट (महिला व पुरुष) प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में  टेबल टेनिस टूर्नामेंट में प्रियदर्शी नागदा निरीक्षक की भूमिका में रही तथा एक्सपर्ट के रूप में श्री अविनाश कुमावत रहे। टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग मंगलवार को खेले गए मुकाबले में कला महाविद्यालय, आरएनटी कपासन कॉलेज, विज्ञान महाविद्यालय एवं विधि महाविद्यालय ने सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह सुनिश्चित की। कला महाविद्यालय एवं आरएनटी कपासन कॉलेज के बीच बुधवार को पहला तथा दूसरा राउण्ड में विज्ञान महाविद्यालय एवं विधि महाविद्यालय के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में महिला वर्ग में कॉमर्स कॉलेज एवं कला महाविद्यालय ने सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह सुनिश्चित की। बुधवार को महिला वर्ग में कॉमर्स कॉलेज एवं कला महाविद्यालय सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। तथा शतरंज टूर्नामेंट में निरीक्षक की भूमिका में मोहनलाल सुखाड़िया से प्रो. मदन सिंह सिसोदिया रहे तथा एक्सपर्ट निलेश कुमावत रहे। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर कॉमर्स कॉलेज की टीम रही, द्वितीय स्थान पर कला महाविद्यालय की टीम रही तथा तृतीय स्थान पर विज्ञान महाविद्यालय की टीम रही। कल एकल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। तथा सभी प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।