NEWS & EVENTS

ब्लड डोनर दिवस पर ऐश्वर्या कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया लोकमित्र ब्लड बैंक का भ्रमण


    ऐश्वर्या कॉलेज के विद्यार्थियों ने वर्ल्ड ब्लड डोनर दिवस के अवसर पर  लोकमित्र ब्लड बैंक का शैक्षिक भ्रमण किया, जहां डॉ. महेंद्र श्रीमाली ने उन्हें रक्त के महत्व, रक्त के विभिन्न घटकों के पृथक्करण विधियों और रक्त भंडारण विधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
    इस अवसर पर डॉ. महेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि बताया कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण मानवतावादी कार्य है, जो कई जीवन बचा सकता है। उन्होंने रक्त के विभिन्न घटकों जैसे लाल रक्त कोशिकाएं, प्लाज्मा और प्लेटलेट्स के बारे में बताया जो मानव जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्होंने बताया कि रक्त का कोई कृत्रिम विकल्प नहीं है इसे केवल मनुष्य ही दान कर सकता है।
    इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ रितु पालीवाल ने कहा कि रक्त दान केवल एक दान नहीं बल्कि एक जीवन दान है। कभी कभी दुर्घटना, बीमारियों और ऑपरेशन या अन्य कारणों से किसी व्यक्ति को रक्त की तत्काल आवश्यकता पड़ जाती है, ऐसे समय में केवल रक्त दान ही उस व्यक्ति की जान बचा सकता है। कॉलेज के विद्यार्थियों ने इस भ्रमण के माध्यम से रक्तदान के महत्व को समझा और समय समय पर रक्त दान करने के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर भूमिका नागदा, मयूर बत्रा, रियल सिंघवी, धु्रवी व अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहें।