ऐश्वर्या कॉलेज में रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या द्वाराजस्ट डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की थीम बॉलीवुड रही। इस कार्यक्रमका प्रारंभ दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक सेबढ़कर एक नृत्य प्रस्तुतियाँ दी। प्रतिभागियों के उत्साह, लय और ताल के शानदार संगम ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में दिशा और दिव्या द्वारा समन्वय सेभरपूर युगल नृत्य , रिया फेबा और विशाखा समूह की ऊर्जावान प्रस्तुति कनिष्का पटवा द्वाराआत्म-अभिव्यक्ति से ओतप्रोत एकल नृत्य कोमल और नीलम की भावपूर्ण युगल प्रस्तुति रही।प्रिंसिपल डॉ रितु पालीवाल ने कहा कि प्रत्येक नृत्य में तकनीकी दक्षता के साथ भावोंकी सुंदर अभिव्यक्ति भी देखने को मिली। रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के अध्यक्ष रोटरेक्टरशमील शेख ने कहा कि जस्ट डांस अपने आप को व्यक्त करने का एक तरीका है और अपने तनावको भूलकर संगीत की धुन पर झूमने व खुशी और ऊर्जा को व्यक्त करने का अनूठा अंदाज है।कार्यक्रमका संचालन यश और फेबा ने प्रभावशाली और जीवंतअंदाज़ में किया, जिससे कार्यक्रम की गति और ऊर्जा निरंतर बनी रही।धन्यवाद ज्ञापन विशाखाअसोड़ा द्वारा प्रस्तुत किया गया।