NEWS & EVENTS

ऐश्वर्या कॉलेज उदयपुर में अभिव्यक्ति के दूसरे दिन विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं


    ऐश्वर्याकॉलेज उदयपुर में अभिव्यक्ति सांस्कृतिक महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओंका आयोजन किया गया।कार्यक्रम में अतिथि व निर्णायक की भूमिका में समाज सेवी डॉ सुषमाकुमावत, विद्याभवन गांधियन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की डॉ मीना कालरा, और टैरो कार्ड रीडरश्रीमती अदिति राठौड़,  रहे।कार्यक्रम में विभिन्नप्रतियोगिताएं  कैलिग्राफी, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी,फेस पेंटिंग, पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, हैंड आर्ट, मेहंदी बनाने कीप्रतियोगिता, कहानी लेखन प्रतियोगिता, व्यंग्य चित्रण प्रतियोगिता, मैं भी बहुरूपिया(फैंसी ड्रेस), एक्सटेंपोर, कविता पाठन (हिंदी, संस्कृत और राजस्थानी) और द मेमोरीप्रोजेक्ट आयोजित की गई।इन सभी प्रतियोगिताओं में डीपीएस, सेंट्रल अकादमी, बी एन ,द स्कॉलर्स एरिना, विजन अकादेमी आदि विभिन्न स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों ने भागलिया। इनके विजेताओं को प्रमाण पत्र व पारितोषिक 11 मई को होने वाले समापन समारोह मेंदिया जाएगा। इस अवसर पर अतिथि डॉ कुमावत ने सभी छात्रों को अभिव्यक्ति कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बधाई दी और कहा किआपकी प्रतिभा और उत्साह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियोंसे अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए कहा। । अतिथि डॉ कालराने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी छात्रों की  मेहनत और लगन ने आपको इस मुकाम तक पहुंचाया है,आगे भी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें और अपनी प्रतिभाको नए शिखर तक ले जाएं। इस अवसर पर अतिथि राठौड़ ने कहा कि आप सभी छात्रों के लिए मेरीशुभकामनाएं हैं कि आप अपने जीवन में सफलता और संतुष्टि प्राप्त करें और अपने सपनोंको पूरा करने के लिए साहस और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।ऐश्वर्या कॉलेज की प्रिंसिपलडॉ रितु पालीवाल ने बताया की 9 मई को ग्रुप माइम प्रतियोगिता, मोनो एक्टिंग / मिमिक्री/ स्टैंड अप कॉमेडी, सोलो सिंगिंग, स्किट, डुएट सिंगिंग प्रतियोगिता, सोलो डांस, डुएटडांस, अंताक्षरी (सिंगिंग फन प्रतियोगिता), सांप सीढ़ी, पतंग उड़ाना, मुहावरे, पहेली(बुझे तो जाने), जलेबी दौड़, तीन पैर दौड़, नींबू चम्मच, और हर्डल रेस  आयोजित किए जाएंगे। साथ ही इन्होंने बताया कि इसमहोत्सव में शहर के 45 से अधिक शिक्षण संस्थानों से 600 से अधिक विद्यार्थी भाग लेरहे है। कार्यक्रम का संचालन दिशा बुनकर एवं फ़ेबा जैकब द्वारा किया गया।