विश्व पर्यावरणदिवस के उपलक्ष्य में ऐश्वर्या कॉलेज, उदयपुर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षणके प्रति जागरूकता बढ़ाना और हरियाली को बढ़ावा देना रहा।कार्यक्रम में कॉलेज के छात्रोंने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रकार के छायादार, फलदार और औषधीय पौधे कॉलेजपरिसर में लगाए। इस सराहनीय पहल में निशिका कुमावत, हर्षवर्धन सिंह राणावत, मेहुल सुथार,रविजाट, सीमा चौहान, प्रियंका प्रजापत, राघव देवल और तमन्ना त्रिवेदी और अन्य विद्यार्थियोंने भाग लिया।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रितु पालीवाल ने कहा किआज का एक छोटा कदम ,एक पौधा कल के स्वच्छ औरस्वस्थ भविष्य की नींव है। हम सभी को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।पेड़ लगाना केवल पर्यावरण सेवा नहीं, बल्कि समाज सेवा है। यदि हर व्यक्ति एक पौधा लगाएऔर उसकी सार सम्भाल करे, तो हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा और स्वच्छ वातावरणछोड़ सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ ने पर्यावरणसंरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने औरएक पौधा लगाने और उसकी सार सम्भाल करके कीशपथ ली। शपथ का उद्देश्य पर्यावरण के प्रतिव्यक्तिगत जिम्मेदारी की भावना को जागृत करना रहा।कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रोंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन शमील शेख द्वारा किया गया। इस कार्यक्रममें सभी विद्यार्थी, शिक्षकगण और कर्मचारी उपस्थित रहे।